DehradunMussoorie

कार खाई में गिरी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून। देर रात हाथी पांव से देहरादून की ओर आ रहे पर्यटकों की कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसके परिणाम स्वरूप तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ, अग्नि शमन दल और मसूरी पुलिस द्वारा गहरी खाई से शव निकाले गये। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि कार से एक शव बरामद हुआ है। जबकि दो शवों को खाई से निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
आज सिटी कंट्रोल के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना प्राप्त हुई की हाथी पांव रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मय आपदा उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एक वाहन एचआर 42 एफ 2676 शनिचर बैंड हाथी पांव रोड से करीबन 500 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसमें तीन लोग सवार थे। जिनके शव घटनास्थल पर पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस, फायर सर्विस मसूरी, एसडीआरएफ व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से खाई से निकलकर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया तथा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवो के शिनाख्त के पश्चात पंचायत नामा की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नाम पता मृतक :-
1- विकास त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, उम्र 44 वर्ष
2- राजपाल पुत्र दीपचंद निवासी साहपुर तहसील गन्नौर सोनीपत, उम्र 50 वर्ष
3- ओम प्रकाश उर्फ बबलू पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button