Dehradunराजनीति

सिटी बस में लगाये मैं हूं मोदी का परिवार के स्टिकर

देहरादून, 3 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय एवं टिहरी लोकसभा कार्यालय पर देहरादून सिटी बस संगठन की ओर से समर्थन मिलने पर सभी सिटी बस पर मैं हूं मोदी का परिवार का स्टिकर लगाकर सभी बस चालको को माल्यार्पण कर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रस्थान किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि प्रधानमंत्री देश के 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं। आज देहरादून के सिटी बस संगठन एवं चालकों के द्वारा भी मोदी जी को अपना समर्थन प्रदान किया हैं। श्री बंसल ने कहा की देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक नागरिक तक विकास पहुंचाया हैं। समृद्धि एवं सशक्त बनाने के लिए जितने भी कार्य भाजपा सरकार द्वारा किए गये हैं उतने कार्य आज तक किसी सरकार ने नहीं किये। आज देश का प्रत्येक व्यक्ति मोदी जी को अपना परिवार मानते हुए उनका समर्थन कर रहा है। कार्यक्रम में टिहरी लोकसभा के प्रभारी विनय रोहिला के द्वारा भी सभी बस चालको को माल्यार्पण किया गया और उनको मैं हूं मोदी परिवार की शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम में प्रदेशसह मीडिया मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, अजीत चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, संतोष सेमवाल सुनील शर्मा, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, विजेंद्र थपलियाल, मंत्री संदीप मुखर्जी, संकेत नौटियाल, देवेंद्र पाल मोंटी, गोविंद मोहन, मोहित शर्मा, विनोद शर्मा, अशोक वर्मा, उमा नरेश तिवारी, प्रदीप कुमार, आशीष शर्मा, रणजीत सेमवाल, विपिन खंडूरी, मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, बलदेव नेगी, अर्चना बागड़ी, यासमीन, आलम खान, विशाल कुमार, राकेश आर्य, पंकज शर्मा, अजय शर्मा, वैभव अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, पंकज चौहान सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button