राज्याभिषेक के साथ डिम्मर गांव की रामलीला संपन्न
डिम्मर। बीते 20 मार्च से आरंभ हुई उत्तराखंड में श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिम्मर में आयोजित रामलीला ईस्ट पूजन व नाट्य मंचन आज राज्याभिषेक के साथ संपन्न हो गया है। राज्याभिषेक में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्री राम, सीता जी, लक्ष्मण जी, भरत, शत्रुघ्न की मनोहारी झांकी निकालकर वैदिक परंपरा से राज्याभिषेक संपन्न किया।
यहां इस बात का उल्लेख करना जरूरी है कि शारदीय नवरात्रों से अलग हटकर एक विशिष्ट परंपरा के तहत भारत के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरियों के मूल ग्राम डिमर में भगवान बद्री विशाल की पूजा के निमित्त श्री रामलीला ईष्ट पूजन व नाट्य मंचन प्राचीन समय से अनवरत रूप से चल रहा है।
इस अवसर पर रामलीला मंडली डिम्मर के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक डिमरी,उपाध्यक्ष हेमचंद डिमरी, सचिव नरेश चंद्र खंडूरी, प्रकाश डिमरी,गोपी डिमरी,हरिश्चंद्र डिमरी,सुबोध डिमरी, मुकेश डिमरी, मोहन प्रसाद डिमरी, दिनेश डिमरी, अरुण डिमरी, मदन मोहन डिमरी,अनिल डिमरी, संजय डिमरी, राकेश डिमरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।