Chamoli

अवैध गतिविधियों के खिलाफ चमोली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा समस्त थाना, चौकी, एसओजी प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना थराली पुलिस ने वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र राम पत्रु नारायण सिंह निवासी रतगाांव थाना थराली जनपद चमोली के कब्जे से 8 पेटी मेकडवल व्हिस्की व 03 पेटी डबल ब्लू कुल 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली पर मुकदमा अपराध सख्या 09/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
थाना गैरसैंण पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त हिम्मत सिंह पुत्र पुष्कर सिंह ग्राम देवपुरी माईथान थाना गैरसैंण जनपद चमोली को 02 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर मुकदमा अपराध सख्या 06/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया व इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में थाना गैरसैंण पुलिस द्वारा अभियुक्त चंदन सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी ग्राम रामपुर बिजरानी थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को 02 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर मुकदमा अपराध सख्या 07/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना गोविंदघाट पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र सिकंतु लाल निवासी पाण्डुकेश्वर थाना गोविंदघाट जनपद चमोली व विनोद कुमार पुत्र शीशपाल निवासी पीठ बाजार बहादराबाद जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया । उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना गोविंदघाट पर क्रमश: मुकदमा अपराध सख्या 03/24 व 04/24 धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त राकेश लाल पुत्र चंद्रू लाल निवासी पुल पार भेड़ी कस्बा व थाना चमोली को ग्राम कुहेड से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर अभियोग मुकदमा अपराध सख्या 08/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button