
स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकत के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित। शिक्षा मंत्री व बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान एसपी चमोली को दिए कार्यवाही के निर्देश
कर्णप्रयाग/ देहरादून।
राजकीय स्कूल के एक प्रधानाध्यापक द्वारा अपने ही स्कूल के बच्चों के साथ अश्लील हरकतों का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला है सीमांत जनपद चमोली के अंतर्गत कर्णप्रयाग क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय यानी जूनियर हाई स्कूल सिमल्ट का।
अध्यापक के द्वारा इस प्रकार के घृणित कृत्य को आपराधिक नहीं बल्कि जघन्य अपराध की श्रेणी में गिना जा सकता है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए हालांकि सूत्रों के मुताबिक बीते रोज पुलिस की टीम भी स्कूल में गई थी और उन्होंने छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों के बयान भी लिए हैं। बच्चों की आपबीती के बाद जब अभिभावक एकत्रित हुए तो स्कूल प्रांगण में ही इस आपराधिक प्रवृत्ति के अध्यापक ने खुले तौर पर बच्चों के साथ ही अभिभावकों से माफी तक मांगी है सवाल माफी मांगने का नहीं है इस प्रकार की राक्षस प्रवृत्ति के व्यक्तियों को जेल के सलाखों के भीतर होना चाहिए।
मामले का संज्ञान लेकर के प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर आरोपी अध्यापक को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
दूसरी ओर खबरों का संज्ञान लेकर के बाल संरक्षण आयोग ने घटना को गंभीरता से लेकर चमोली जिले के एसपी को मामले की पूरी छानबीन कर जांच के निर्देश जारी किए हैं बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवान ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग ने खबरों और वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर के घटना को गंभीर माना है और चमोली जिले के एसपी को व्यापक जांच के निर्देश जारी किए हैं।