Chamoliउत्तराखंडखबरेट्रैवलदेशधर्मबद्रीनाथलाइफ़स्टाइलहेल्थहोम

पवित्र छडी यात्रा जोशीमठ पहुँची, अनेकों साधुओं संग किया देवस्थानों के दर्शन

चमोली

 

पवित्र छडी यात्रा जोशीमठ पहुँची, अनेकों साधुओं संग किया देवस्थानों के दर्शन

सभी अखाडों द्वारा प्राप्त अधिकार के क्रम में मुख्यरूप से जूना अखाडा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गई पवित्र छडी यात्रा आज अपने पडाव के क्रम में ज्योतिर्मठ में रुकी है , लगभग एक मास पर्यन्त चलने वाली इस यात्रा ने प्रमुख रूप से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के दर्शन कर अब कल सुबह जोशीमठ से बदरीनाथ धाम की ओर जाएगी ।

 

आज दोपहर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज के मठ में पवित्र छडी पहुँच गई ।
दोपहर 3 बजे साधुओं संग निकलकर सभी ने कल्पवृक्ष, ज्योतिरीश्वर महादेव मंदिर, भविष्यकेदार, नवदुर्गा मन्दिर, वासुदेव मन्दिर, मूल गादि , लक्ष्मी-नरसिंह भगवान, लक्ष्मी-नारायण, तोटकाचार्य गुफा, राजराजेश्वरी मन्दिर, चौसठ योगिनी मन्दिर में परिक्रमा पूजन कर ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य गद्दी पर प्रणाम करके संतों की सभा सम्पन्न हुई ।

 


इस पवित्र छडी को लेकर ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी ने अपने दाहिने स्कन्ध पर विराजमान करके सभी दर्शन सम्पन्न किए ।

इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे सभापति श्री महंत प्रेमगिरि जी महाराज ने सभी को सम्बोधित करते हुए छडी यात्रा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी ने सभी का आतिथ्य सत्कार कर सबका अभिनन्दन किया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button