
पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार
कोटद्वार में बह गई कार
जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से आपदा से आज बड़ा नुकसान हुआ है कोटद्वार में जहां बादल फटने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है वही सिगड्डी तेली स्रोत में पानी के तेज बहाव मैं एक कार बह गई युवक यदि सही समय पर गाड़ी से कूदकर अपनी जान नहीं बचाते तो बड़ा हादसा हो सकता था
देखिए कोटद्वार में आपदा से हुए नुकसान का यह वीडियो