
बड़ी खबर : गौरीकुंड पुल के समीप स्थित दुकानों के ऊपर हुआ लैंडस्लाइड, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका
गौरीकुंड स्टेशन से पहले पुल के समीप स्थित ढाबों पर पहाड़ी से हुआ लैंडस्लाइड। रात 11:30 बजे करीब हल्की बारिश के दौरान की घटना।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,
मलवे में तीन से चार दुकानें (ढाबे) दबी ।
7 से 13 लोगों के दबे होने की आशंका।
नेपाली मूल के लोगों के बताए जा रहे हैं ढाबे।
मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी।
केदारघाटी में लगतार हो रही भारी बारिश जारी।