देहरादून
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है लंबित मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है अध्यक्ष मनोज वर्मा और महासचिव डॉ रमेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन सत्र से तबादला सत्र 0 है इस साल सभी तबादले एक्ट के अनुसार ही किए जाएं पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सभी पीजी डॉक्टरों को पूरे वेतन का 50% और एमबीबीएस को वेतन का 25% प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाए पीजी कर रहे डॉक्टरों के लिए बॉन्ड की शर्तें कड़ी करते हुए हिमाचल की तरह पूरा वेतन दिया जाए निदेशालय जिला मुख्यालय से लेकर सभी अस्पतालों में वरिष्ठ डाक्टरों को इंचार्ज बनाया जाए नियमित प्रमोशन के लिए समय पर डीपीसी की जाए
एसएमओ से जेडी पद पर 46 पदों की डीपीसी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी है सुगम क्षेत्रों में संविदा डाक्टरों की तैनाती बंद की जाए बल्कि दुर्गम क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों को सुगम में तैनात किया जाए चिकित्सा अधिकारी को वाहन सुविधा दी जाए बीडीएस डॉक्टरों का खाली पदों पर दंत संवर्ग में समायोजन किया जाए एसीपी एमएसीपी की तरह समय बद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए