Dehradunउत्तराखंडक्राइमखबरेहेल्थहोम

5 दिन की नवजात बच्ची को सड़क किनारे रोता बिलखता छोड़ गया कोई

देहरादून मसूरी

 

आज दिनांक 26-02- 2023 को सूचना मिली की कोलू खेत चौकी क्षेत्र में सड़क के किनारे *एक नवजात शिशु* जिसकी उम्र करीब 5-7 दिन होगी लावारिस अवस्था में असुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से महिला उपनिरीक्षक भावना व हमराही कर्मचारी गणों सहित चौकी कोलू खेत पहुंचकर उक्त बालिका को कब्जे में लेकर तथा गर्म कपड़े कपड़ों में लपेटकर तत्काल इलाज हेतु दून चिकित्सालय देहरादून ले जाया गया तत्काल बच्चों की देखभाल करने व सहायता करने के लिए जारी *हेल्पलाइन नंबर 1098* से संपर्क कर चाइल्ड लाइन काउंसलर से संपर्क कर उक्त बालिका को उनके सुपुर्द किया गया नवजात बालिका को असुरक्षित स्थान पर छोड़ने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा *अपराध संख्या 16/23 धारा 317 आईपीसी* पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button