देहरादून 11 फरवरी
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में स्वर्गीय प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आज सरकार व संगठन के काम अंत्योदय के जिस मूल मंत्र पर क्रियान्वयन हो रहे हैं वो दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद विचारों की देन है ।
बलबीर रोड़ स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए महेंद्र भट्ट ने दीनदयाल जी के एकात्म मानव दर्शन को विस्तार से प्रस्तुत किया । उन्होंने आह्वान किया, आज हम सबको अपने राजनैतिक व सामाजिक जीवन एवं दैनिक कार्यशैली में उनके जीवनचर्या एवं सिद्धान्तों को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा, रोटी, कपड़ा व मकान की अपनी जरूरतों से अलग हमें समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए भी प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा, संगठन के प्रयासों व कार्यकर्ताओं की सक्रियता से आज दीनदयाल जी का जीवन व विचार आम लोगों के मध्य पहुंचा है ।
पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा स्वर्गीय प. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रतीकात्मक रूप में समर्पण कोष के रूप में यथा संभव सहयोग प्रदान किया गया । इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास, देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकम में शामिल हुए।