देहरादून जोशीमठ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ प्रकरण में कांग्रेस को करारा जबाब देते हुए विश्वास दिलाया कि इस कल्पनाविहीन आपदा में अब तक की सबसे अच्छी विस्थापन प्रक्रिया अपनाई जाएगी ।
उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमारी प्राथमिकता प्रभावितों की जान-माल की रक्षा करते हुए उनके और पर्यटकों के मन का भय समाप्त करना है और विपक्ष की प्राथमिकता राजनीति करना है | नियुक्ति प्रकरणों को लेकर उन्होंने कहा की धामी सरकार ने संज्ञान में आए सभी मामलों में कठोरतम कार्यवाही कर उस मिथक को भी तोड़ा है जिसमे भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की चर्चाएँ-संदेह होते थे, लेकिन कभी कार्यवाही नहीं होती थी । उन्होंने सीएम द्वारा प्रभावितों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के निर्देशों का भी स्वागत किया है।
पार्टी प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, जोशीमठ जैसी आपदा की कल्पना भी नहीं किसी को नहीं थी, ऐसे में हमारी सरकार की प्राथमिकता सबसे पहले प्रभावित लोगों के जान-माल की रक्षा करना था जिसे बखूबी अंजाम दिया जा रहा है | इसके बाद हमारी कोशिश है स्थानीय लोगों के मन से आपदा के भय को निकाला जाये ताकि बेहतर जोशीमठ के निर्माण के लिए सबका सहयोग लिया जाये, साथ ही प्रयासरत हैं कि इस आपदा के बाद पहाड़ों में पर्यटन व्यवसाय प्रभावित न हो | उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए उनकी प्राथमिकता इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करना है |
श्री भट्ट ने संगठन को लेकर पूछे गए सवाल के जबाब में कहा कि 29-30 जनवरी को मुनि की रेती में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति तक सभी जिलों में मोर्चा टीमों का गठन कर लिया जाएगा | उसके उपरांत मार्च माह तक बूथ एकाइयों व पन्ना स्तर की टीम भी तैयार कर ली जाएगी |