जोशीमठ मामले को लेकर अब राजनीति भी अपने चरम पर है
राज्य सरकार द्वारा इसरो द्वारा जारी की गई जोशीमठ की तस्वीर हटाने को लेकर हरीश रावत द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया है।
आपको बता दें
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा इसरो सहित लगभग आठ अन्य वैज्ञानिक शोध संगठनों की सूचनाओं पर रोक लगा दी गई है प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने इसरो के निदेशक को स्वयं फोन कर ऐसी सूचनाएं प्रसारित करने को लेकर रोकने को कहा है धन सिंह रावत ने कहा है कि ऐसी सूचना से भय का माहौल उत्पन्न होता है जिसके बाद उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा लगभग 8 विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों को पत्र भेजकर किसी भी सूचनाओं पर फिलहाल रोक लगा दी गई है राज्य सरकार ने कहा है कि अधिकारिक पुष्टि उसके बाद ही कोई खबर प्रसारित की जाए तब तक किसी भी खबर जिससे भय का माहौल उत्पन्न हो उस पर रोक लगाई जाती है।
वहीं उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इसरो सहित वैज्ञानिक संगठनों पर जोशीमठ को लेकर आ रही सूचनाओं पर लगाई गई रोक को चिंताजनक बताया है
अपने सोशल मीडिया पेज पर हरीश रावत लिखते हैं कि
यह आपदा एक्ट का पूर्णतः दुरुपयोग है। सूचना के अभाव में लोगों में चिंताएं बढ़ेंगी, राज्य में कई जगहों पर दरारे आ रही हैं, यदि सूचनाएं लोगों को ठीक से नहीं मिलेंगी तो उससे लोगों की व्यग्रता और बढ़ेगी तो इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी, इस आदेश को राज्य सरकार को शीघ्र वापस लेना चाहिये और सूचना के आदान-प्रदान पर रोक आपदा ग्रस्त राज्य के हित में नहीं है।
अब देखना होगा राज्य सरकार क्या इन वैज्ञानिक विभिन्न संस्थानों पर सूचनाओं के प्रसारण को लेकर लगाई गई रोक को हटाती है या फिर यह प्रतिबंध यूं ही बरकरार रहेगा।