ChamoliJoshimathआपदाउत्तराखंडखबरे

सारे प्रोग्राम निरस्त कर अचानक प्रभारी मंत्री चमोली धन सिंह रावत पहुंचे जोशीमठ अगले 3 से 4 दिन ग्राउंड जीरो मे रहेंगे

भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से करेंगे भेंट

 

जोशीमठ पहुँचे कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत

भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से करेंगे भेंट

स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यों में तैनात अधिकारियों से लेंगें फीडबैक

 

फ़ाइल फोटो

देहरादून, 12 जनवरी 2023

 

 

चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आज जोशीमठ के लिये रवाना हुये। जोशीमठ पहुचने पर डॉ रावत ने जिला प्रशासन से राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ है।

जोशीमठ रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री व चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ जोशीमठ के प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जोशीमठ मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई है। डॉ0 रावत ने जोशीमठ पहुँचते ही स्थानीय प्रशासन से से राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिये। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत जोशीमठ में रहकर राहत कार्यो की निगरानी करेंगे। शुक्रवार को वह जिला प्रशासन और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों की बैठक लेंगे, इसके उपरांत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button