हल्द्वानी: उत्तराखंड पुलिस ने नशाखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन आरोपियों कों नशे के 400 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों में से दो आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के रहने वाले हैं, जो नशीले इंजेक्शन की सप्लाई हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में करते थे। लगातार युवाओं को अपना निशाना बनाते थे।
एक अन्य मामले में पुलिस ने 129 ग्राम स्मैक के साथ 2 आरोपियों जो पिता, पुत्र हैं उनको गिरफ्तार किया है। जिनका पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा हैं की आरोपी स्मैक को हल्द्वानी और आस पास के इलाकों में ऊँचे दाम में बेचते थे।