Rudraprayagउत्तराखंडकेदारनाथखबरेट्रैवलवीडियोहेल्थहोम

रुद्रप्रयाग में 40 मीटर बह गई सड़क अब पैदल हो रहा आवागमन देखिए वीडियो

रुद्रप्रयाग

 

जनपद रुद्रप्रयाग के ऊॅंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत स्थान खुमेरा और नारायणकोटी के बीच में सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा वाश आउट हो गया है, यहॉं पर केवल पैदल आ जा सकने हेतु मार्ग शेष रह गया है। यहॉं पर एक पुलिया भी थी, जिसके नीचे का हिस्सा भी पूरी तरह से हट गया है। इस मार्ग को सही कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना अगस्त्यमुनि के समीप रुद्रप्रयाग की ओर भी मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है,

 

 

 

यहॉं पर भी मार्ग को खोले जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से प्रयास जारी हैं। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये हैं कि इस स्थल सहित जनपद के अन्य जगहों जहॉं पर हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं व आवाजाही होने में समय लगने की सम्भावना है, ऐसे स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए लोगों को सुरक्षित पार कराये जाने में मदद की जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button