Dehradunउत्तराखंडखबरेहोम

24 आईएएस 1 पीसीएस अधिकारी का हुआ तबादला 3 जिलों के बदले गए डीएम देखिए पूरी लिस्ट…..

देहरादून

बड़ी खबर राजधानी देहरादून से शासन द्वारा जनहित में 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं 3 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं

 

 

उत्तराखंड सरकार ने किए 24 आईएएस और 1 पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले।
मुख्यमंत्री के सचिव बने आईएएस विनय शंकर पांडे, सचिव मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी दी गई बड़ी जिम्मेदारी।
3 जनपदों के बदले गए डीएम।
हरिद्वार जनपद के जिला अधिकारी बने धीरज सिंह गबर्याल।

सुश्री वंदना बनी नैनीताल की डीएम।
वही विनीत तोमर को अल्मोड़ा का बनाया गया जिला अधिकारी।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हटाकर अध्यक्ष राजस्व परिषद का चार्ज acs मनीषा पंवार को दिया गया।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से हटाया गया प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज।
आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव नियोजन बाह्य सहायित्त परियोजनाओं का चार्ज दिया गया।
सचिव नीतीश कुमार झा से पेयजल सचिव की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव ग्राम्य में विकास की जिम्मेदारी दी गई।
सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को बनाया गया सचिव पेयजल
सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी ।
डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे और टनल की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन का दायित्व दिया गया।
संदीप तिवारी को एमडी कुमाऊं मंडल विकास ।
पीसीएस अरविंद कुमार पांडे से हटाया गया सचिव मानवाधिकार आयोग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button