कोरोना की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कई दिनों से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर का आंकड़ा साढे 3 लाख के ऊपर जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश के भीतर 3 लाख 86 हजार 452 एक्टिव के सामने आए हैं। हालांकि कई लोग कोरोना की जंग लड़कर ठीक हो रहे हैं तो कई कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गांव आ रहे हैं।
देश के साथ ही उत्तराखंड जैसे 13 जिलों के छोटे से राज्य में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 5654 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि कोरोना के कारण 122 लोगों ने दम तोड़ा है। हालांकि सुकून भरी बात यह है कि उत्तराखंड में आज 4215 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। उत्तराखंड में अभी तक करीब 16लाख,60 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाए जा चुका है। जबकि 4 लाख 10 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लग चुकी है। उत्तराखंड में आज 44691 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज लगाई गई।