DehradunHaridwarउत्तराखंडखबरेट्रैवलधर्महेल्थहोम

मित्र पुलिस पहुंची घर तो भर आयी अस्वस्थ चल रही बुजुर्ग की आंखें, बोली जुग-जुग जियो मेरे लाल

हरिद्वार

 

मित्र पुलिस पहुंची घर तो भर आयी अस्वस्थ चल रही बुजुर्ग की आंखें, बोली जुग-जुग जियो मेरे लाल

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर प्रदेश भर में वृद्ध सीनियर सिटीजन की देखरख और समय-समय पर हाल-चाल पूछने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन के क्रम में जनपद स्तर पर हर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र  वरिष्ठ नागरिकों का हालचाल पूछा जा रहा है और घर में स्वयं पुलिस कर्मियों के द्वारा मुआयना  किया जा रहा है

जीवन के उत्तरार्द्ध में विभिन्न मजबूरियों के चलते अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की खैर खबर लेने व उन्हे आवश्यकता अनुरुप उचित मदद देने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर चलाई जा रही मुहिम को जमीन पर उतारते हुए आज दिनांक 19.04.2023 को चौकी लालढांग में तैनात हेड कांस्टेबल शेर सिंह लालढांग निवासी  भगदेही देवी के पास उनके मकान पर पहुंचे।

बेटे व पति को खोने के बाद वृद्धावस्था पेंशन के सहारे किराये के कमरे में निवास कर रही 88 वर्षीय बुजुर्ग के अक्सर बीमार रहने एवं कभी-कभी शादीशुदा बेटियों द्वारा आकर देखभाल करने की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग को नारियल पानी आदि पिलाकर फलाहार उपलब्ध कराया। इस दौरान डॉक्टर से सम्पर्क कर उनसे माताजी का स्वास्थ्य मकान पर आकर जांचने का आग्रह किया गया।

अपने पास मित्र पुलिस को पाकर भावुक हुई बुज़ुर्ग ने अकेले जीवन व्यतीत करने में आ रही परेशानियों का जिक्र करते हुए चौकी स्टॉफ को अपना आशिर्वाद प्रदान किया। चौकी लालढ़ांग प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी द्वारा बुजुर्ग माताजी को आश्वस्त किया गया कि पुलिस समय-समय पर उनकी देखरेख करने के लिए आती रहेगी और इस दौरान कभी भी उन्हे किसी सामान या दवाई की आवश्यकता हो तो वह बेझिझक चौकी प्रभारी अथवा सहयोगी स्टॉफ को बता सकती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button