भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख श्री केदारनाथ के कपाट 17 मई को प्रातः 5:00 बजे ब्रह्म बेला में मेष लग्न में आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे । आज महाशिवरात्रि के धार्मिक पर्व पर पंच केदार के गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विधिवत रूप से केदार बाबा के कपाट खुलने की घोषणा कर दी गई है। 13 मई को उखीमठ में केदार बाबा की डोली के प्रस्थान से पूर्व भैरव पूजा आयोजित की जाएगी। केदार बाबा की चल विग्रह डोली पंच केदार के गद्दी स्थल ऊखीमठ से 14 मई को केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी।14 को फाटा,15 को गौरीकुंड और 16 मई को अपराहन डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी 17 मई को प्रातः 5:00 बजे ब्रह्म बेला में मेष लग्न के साथ बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के लिए दर्शनार्थ खोल दी जाएंगे । आज उखीमठ में हुए इस धार्मिक कार्यक्रम में देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ गौड़, श्रीनिवासपोस्ती,केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित , वेदपाठी समेत केदारनाथ की व्यवस्था से जुड़े हुए तमाम लोग शामिल थे।
Check Also
Close