उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लॉकडाउन लगाने के निर्देश को यूपी सरकार ने मानने से इनकार कर दिया है।
सरकार का कहना है कि कोरोना काल में गरीबों की रोजी-रोटी को बचाना एक महत्वपूर्ण काम है इसलिए इन शहरों में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता है। सरकार ने कहा है कि गरीबों की आजीविका बचाना जरूरी है जीवन बचाने के लिए रोजी-रोटी बचाना जरूरी है इसलिए कोरोना के लिए कुछ और कड़े कदम उठाए जाएंगे लेकिन शहरों में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।