पूरे देश भर में कोरोना की है दूसरी लहर अब सुनामी का रूप धारण करने जा रही है 24 घंटे के भीतर भारत में लगातार 3 लाख से ऊपर नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख,46 हजार 786 नया लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं। जबकि 2624 लोग कोविड-19 अपनी जान गवां चुके हैं
लहर से सुनामी की ओर जा रहे हैं कोविड की यह रफ्तार उत्तराखंड में भी तेजी से पांव पसार रही है। 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 5084 नए मामले छोटे से राज्य के लिए चिंता बढ़ाने वाला है 24 घंटे में कोरोना से उत्तराखंड में 81 लोगों की मौत हो गई।
पूरे देश में कोविड के लगातार केस बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की किल्लत मरीजों के मौत का कारण बन रही है।
उत्तराखंड में सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरोना को लेकर दवाइयों की कालाबाजारी व अन्य जरूरी सामान के दाम पर नजर के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम तीरथ का साफ कहना है कि उनके लिए उत्तराखंड के लोगों का जीवन सर्वोपरि है।