कोरोना की दूसरी लहर अपने उफान पर है। लगातार देश के भीतर आंकड़ा साढ़े 3 लाख से ऊपर प्रतिदिन जा रहा है।
उत्तराखंड में आज कोरोना के रिकॉर्ड ढंग से 7783 नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना के कारण 127 लोगों की जान गई है। हालांकि इस बीच सुकून भरी बात यह भी है कि 4757 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। लेकिन उत्तराखंड में अभी भी 59526 एक्टिव केस हैं। कोरोना की जंग जीतने के लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग में जुटी हुई है ऑक्सीजन आईसीयू बेड से लेकर वैक्सीनेशन के तमाम इंतजामों के लिए सरकार ने हर मोर्चे पर नोडल अधिकारी तैनात किए हैं।
उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर अब कोरोना पर्वतीय जिलों में भी अपने पांव पसार रहा है यही वजह है कि लगातार उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली में कोरोना बढ़ने के कारण चमोली के डीएम ने चमोली जिले के नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों समेत देवाल,घाट, नारायण बगड़ के बाजार में 6 मई से 9 मई प्रातः 5:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है।