
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री के इस्तीफा सौंपने के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर के अटकलें तेज हो गई है हालांकि बताया जा रहा है कि सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री व संगठन में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं हालांकि मुख्यमंत्री की रेस में अनिल बलूनी अजय भट्ट सतपाल महाराज आदि नामों की भी चर्चा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में कद्दावर मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को फिर से उत्तराखंड की कमान सौंपी जा सकती है।