हरिद्वार कुंभ के पहले शाही स्नान के साथ ही महाशिवरात्रि के पर्व पर कुंभ का आगाज हो गया है। महाशिवरात्रि के धार्मिक पर्व पर हरिद्वार में आयोजित कुंभ के पहले शाही स्नान में नागाओं व साधु-संतों समेत लाखों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने गंगा में डुबकी लगाकर कुंभ स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत भी सपरिवार कुंभ के शाही स्नान में प्रदेश की खुशहाली के लिए हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने मां गंगा को नमन करते हुए उत्तराखंड व देश में सुख समृद्धि के लिए संतो, महंतों का भी आशीर्वाद लिया। संत नगरी हरिद्वार में संतो के बीच मुख्यमंत्री अपने परिवार सहित पूरे भावपूर्ण ढंग से शिव महिमा में रंगे हुए दिखाई दे रहे थे। कुंभ में आए हुए सनातन धर्मावलंबियों के ऊपर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की गई यहां इस बात का उल्लेख करना जरूरी है कि बीते रोज शपथ लेने के साथ ही सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज महाशिवरात्रि के धार्मिक पर्व पर कुंभ के पहले शाही स्नान में नागाओं, संतों व कुंभ के लिए आए हुए सभी सनातन धर्मावलंबियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा करने के निर्देश जारी किए थे।
Check Also
Close