उत्तराखंडखबरे

देहरादून के थानों रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, 2 की मौत

देहरादून: देहरादून के भानियावाला क्षेत्र के थानों रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में एक बलेनो कार (UK07DJ 7198) के पेड़ से टकराने से कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। देहरादून निवासी कुछ लोग रायपुर-थानो-जौलीग्रांट रोड से होकर भानियावाला आ रहे थे। कार में चालक सहित 6 लोग सवार थे। इस बीच कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि 4 अन्य व्यक्ति घायल थे। घायलों को 108 के माध्यम से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भिजवाया गया।

दुर्घटना में मृतकों की पहचान विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष और मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून, उम्र 80 वर्ष हुई है। वहीं घायलों की पहचान नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला, उम्र 58 वर्ष। भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला, उम्र 47 वर्ष। कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला, उम्र 77 वर्ष। रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button