धर्म

करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्या भी रख सकती हैं व्रत, बस जान लें ये नियम

वैसे तो करवा चौथ का व्रत सुहागिनें अपने पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं और चन्‍द्रदेव का पूजन करती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि करवा चौथ के दिन केवल सुहागिनें ही व्रत नहीं रख सकती हैं बल्कि कुंवारी कन्‍याएं भी व्रत रख सकती हैं। हालांकि इस दिन कुंवारी कन्‍याओं के लिए व्रत रखने के अलग नियम हैं, यदि कुंवारी कन्‍याएं इस दिन व्रत रखना चाहती हैं तो उन्‍हें कुछ विशेष नियमों का पालन करना होता है।

वहीं पूजन के समय भी कुंवारी कन्‍याओं के लिए अलग अलग नियम और विधान बताये गए हैं। तो आईये जानते हैं कि आज करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्‍याओं को व्रत रखने के लिए किन किन नियमों का पालन करना होगा और वे किस देवता की पूजा किस विधि से कर सकती हैं।

कुंवारी कन्याओं के लिए करवा चौथ व्रत करने के नियम
हिन्दू धर्म में कुंवारी/अविवाहित कन्याओं के लिए भी करवा चौथ व्रत करने का प्रावधान है, मगर इसके नियम काफ़ी अलग होते हैं। ऐसे में जो कुंवारी कन्याएं करवा चौथ व्रत करना चाहिए हैं, उन्हें नीचे लिखी हुई बातों का ख़्याल रखना चाहिए…

निर्जला व्रत न करें

नियमानुसार देखा जाए तो विवाहित महिलाएं अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर इस व्रत का पारण करती हैं, इसलिए अविवाहित कन्याओं को निर्जला व्रत नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा कुंवारी कन्याओं के लिए सरगी (सास द्वारा तैयार किया गया भोजन) तैयार करने का नियम भी नहीं है, इसलिए निर्जला व्रत करना उचित नहीं माना जाता है।

चंद्रमा की पूजा न करें

चंद्र पूजन करने का विधान सिर्फ़ विवाहित महिलाओं के लिए है, इसलिए कुंवारी कन्याएं चंद्रमा का पूजन न करें। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर किस भगवान की पूजा की जानी चाहिए? तो इसका उत्तर है कि करवा चौथ के दिन कुंवारी महिलाओं को माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत न खोलें

कुंवारी कन्याओं के लिए चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलने का कोई नियम है क्योंकि यह नियम सिर्फ़ विवाहित महिलाओं पर लागू होता है। कुंवारी कन्याएं चंद्रोदय के समय माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने के बाद व्रत का पारण कर सकती हैं।

छलनी से चंद्र दर्शन न करें

करवा चौथ के दिन कुंवारी कन्याओं को छलनी से चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह परंपरा केवल विवाहित महिलाओं के लिए होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button